17 04 2025 15 04 2025 uk board 10th 12th result 2025 23918940 23920507 m.webp.jpeg

Uttarakhand Board Result 2025: बस एक दिन और फ‍िर अनाउंस होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट, नोट करें टाइम और वेबसाइट


जासं, रामनगर: Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल 19 अप्रैल शनिवार को घोषित होगा। पूर्वान्ह 11 बजे रामनगर बोर्ड सभागार में परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती रिजल्‍ट घोषित करेंगे।

बनाए गए थे कुल 1245 परीक्षा केंद्र

राज्य में 49 एकल व 1196 मिश्रित कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें से 165 संवेदनशील व पांच अति संवेदनशील केंद्र थे। 
Uttarakhand Board Result 2025: बस एक दिन और फ‍िर अनाउंस होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट, नोट करें टाइम और वेबसाइट Rehmat Boutique

यहां देखें रिजल्‍ट

परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड की वेबसाइट डब्ल्यूडबल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.जीओवी.इन में देख सकते हैं।

उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि परीक्षाफल समिति के सदस्यों ने सर्वम्मति से निर्णय लिया कि परीक्षाफल 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। साथ ही 2024 की सुधार परीक्षा द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित होगा। 

चार अप्रैल को पूरा हुआ था मूल्यांकन

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य चार अप्रैल को संपन्न हुआ था। 21 मार्च से राज्य के 29 केंद्रों में मूल्यांकन कार्य आरंभ हुआ था। मूल्यांकन कार्य में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से करीब चार हजार परीक्षक लगाए गए थे।यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी रेल टनल, जिसकी खोदाई में रेलवे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अधिकारियों के मुताबिक इस बार हाईस्कूल व इंटर में करीब 11,72,580 कापी जांची गई। हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की करीब 657540 व इंटर की करीब 515040 कापी जांची गई है। इस बार परीक्षार्थियों के नंबर मूल्यांकन केंद्र से ही आनलाइन बोर्ड कार्यालय को भेजे गए। ताकि रिजल्ट दिया जा सके।

बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि मूल्यांकन कार्य शत प्रतिशत संपन्न हुआ।



Source link

Shopping Cart
Scroll to Top