bihar board result laptop using topper list a928cf0cf43ecc22211b37dd5739f7a7.jpeg

Ugc Net June 2025 Registration Window Closes Soon Know Direct Link How To Apply Important Dates Eligibility – Amar Ujala Hindi News Live


UGC NET June 2025 Form Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट जून 2025 सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया को समाप्त करने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बिना देर किए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर लें।

Trending Videos

ध्यान दें, आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2025 है और पोर्टल रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा। अंतिम समय में वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक या तकनीकी समस्या से बचने के लिए समय रहते फॉर्म भरना बेहतर होगा।

UGC NET 2025 Last Date: 7 मई तक कर सकेंगे पंजीकरण

यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन विंडो 7 मई तक खुली रहेगी। जमा किए गए फॉर्म को संपादित करने के लिए सुधार विंडो 9 मई से 10 मई तक खुली रहेगी। परीक्षा 21 जून से 30 जून तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षण एजेंसी 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा आयोजित करेगी।

UGC NET June 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

 

आयोजनतिथि
अधिसूचना जारी/पंजीकरण शुरू16 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि7 मई 2025, रात्रि 11.59 बजे तक
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि8 मई 2025, रात्रि 11.59 बजे तक
संपादन विंडो की अवधि9 से 10 मई 2025, रात्रि 11.59 बजे तक
परीक्षा की तिथि21 से 30 जून 2025
शहर सूचना पर्ची और प्रवेश पत्रबाद में सूचित किया जाएगा

Shopping Cart
Scroll to Top