राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक बार फिर 10वीं का परिणाम भी मई में ही जारी करने की तैयारी कर रहा है। यानी इस महीने में ही 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम दिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि पिछले बार की तुलना में परिणाम कुछ जल्दी आ सकते हैं। ब
.
बोर्ड इस महीने के अंत तक सभी परिणाम जारी करने की तैयारी में जुटा है। बोर्ड ने पिछले साल 20 मई को 12वीं विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों के ही परिणाम एक साथ जारी किए थे। इसके 9 दिन बाद यानी 29 मई को 10वीं का परिणाम जारी किया गया था। इस बार बोर्ड नया कीर्तिमान स्थापित करने की योजना बना रहा है। इस डेट लाइन के पहले परिणाम जारी कर सकता है। पूर्व में 10वीं के परिणाम जून में जारी होते थे।
बोर्ड प्रशासक शर्मा इसी महीने में होने हैं रिटायर
बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में बोर्ड के अफसरों का प्रयास है कि उनके रिटायरमेंट से पहले ही सभी परिणाम जारी कर दिए जाएं। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम लगभग पूरा हो चुका है। कोशिश की जा रही है कि इसी महीने में सभी परिणाम जारी कर दिए जाएं।
}19.39 लाख स्टूडेंट्स बैठे परीक्षाओं में | बोर्ड की इस वर्ष की 10वीं व12वीं परीक्षा के लिए कुल 19,39,645 स्टूडेंट्स ने आवेदन किए। इनमें से कक्षा 10 के 10,62,341 स्टूडेंट्स और कक्षा 12 के 8,66,270 स्टूडेंट्स शामिल हैं।