Copy of CANVA 2025 04 30T180217.565 2025 04 6d8167a126464aa021663cdceed8e2d8 16x9.jpg

Sarkari Naukri: HPSC में PGT के 1711 पदों पर भर्तियां, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा


Last Updated:

HPSC Jobs, PGT, Sarkari Naukri: HPSC ने कंप्यूटर साइंस में PGT के 1711 पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई 2025 है. वेतन ₹47,600 से ₹1,51,100 प्रतिमाह होगा.

Sarkari Naukri: HPSC में PGT के 1711 पदों पर भर्तियां, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा

Sarkari Naukri, HPSC Jobs: हरियाणा में सरकारी नौकरी.

हाइलाइट्स

  • HPSC में PGT के 1711 पदों पर भर्तियां
  • आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई 2025 है
  • वेतन ₹47,600 से ₹1,51,100 प्रतिमाह होगा

HPSC Jobs, PGT, Sarkari Naukri: अगर आप टीचर की नौकरी तलाश रहे हैं, तो ये अच्छा मौका है.हरियाणा में पीजीटी के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर फाइनल सेलेक्‍शन होने के बाद उम्‍मीदवारों को डेढ़ लाख से ज्यादा सैलरी मिलेगी.असल में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT)के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 मई 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in या regn.hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.इसके तहत हरियाणा कैडर के लिए 1633 और मेवात कैडर के लिए 78 पद हैं.

कौन कर सकता है अप्‍लाई
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC)की इन भर्तियों के लिए उम्‍मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस में M.Sc (न्यूनतम 55% अंक) या कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी में BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही B.Ed की डिग्री भी अनिवार्य है.इसके अलावा वही उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्‍होंने 10वीं में हिंदी/संस्कृत विषय या 12वीं/BA/MA में हिंदी की पढ़ाई की हो.
उम्मीदवार का HTET/STET पास होना जरूरी है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्‍मीदवार की
न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए.

कैसे करें अप्‍लाई
सबसे पहले regn.hpsc.gov.in पर जाएं.
PGT भर्ती फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क
हरियाणा लोक सेवा आयोग में निकली नौकरियों के लिए सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क
₹1000,महिला, हरियाणा के SC/ST वर्ग के अभ्‍यर्थियों को ₹250 देना होगा जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना होगा.

कैसे होगा सेलेक्‍शन
हरियाणा लोक सेवा आयोग की नौकरियों के लिए सबसे पहले उम्‍मीदवारों का
स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा. इसके बाद इंटरव्‍यू होगा.फाइनल सेलेक्‍शन के बाद
चयनित उम्मीदवारों को ₹47,600 से ₹1,51,100 प्रतिमाह का वेतन मिलेगा.

homecareer

Sarkari Naukri: HPSC में PGT के 1711 पदों पर भर्तियां, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा

Shopping Cart
Scroll to Top