RBSE Rajasthan Board Result 2025 2025 05 080c167ba16c9c868848b360ec446053 16x9.jpg

RBSE Rajasthan Board Result 2025: rajresults.nic.in पर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा, चेक करें लेटेस्ट अपडेट


नई दिल्ली (RBSE Rajasthan Board Result 2025, rajresults.nic.in). राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 06 मार्च से 04 अप्रैल 2025 और 12वीं की 06 मार्च से 09 अप्रैल 2025 के बीच हुई थी. इस साल लगभग 19 लाख 98 हजार 509 स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड परीक्षा दी थी. राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 इसी महीने के अंत तक जारी होने की उम्मीद है. राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 डेट और टाइम की सटीक जानकारी फिल्हाल उपलब्ध नहीं है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में जानकारी दी कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया लगभग पूरी कर हो चुकी है. ऐसे में राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा. राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 क्लास 10 और 12 के लेटेस्ट अपडेट्स rajresults.nic.in पर भी देख सकते हैं.

पिछले 5 सालों में RBSE Board Result कब आया?
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने से पहले जानिए पिछले 5 सालों में पास प्रतिशत कैसा रहा और परिणाम किन तारीखों में आए (Rajasthan Board 10, 12 Result 2025):

2024
कक्षा 10वीं: 29 मई 2024 (शाम 5 बजे), पास प्रतिशत: 93.03% (लड़कियां: 93.46%, लड़के: 92.64%)
कक्षा 12वीं: 20 मई 2024 (सभी स्ट्रीम – आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स एक साथ), पास प्रतिशत: आर्ट्स- 96.88%, साइंस- 97.73%, कॉमर्स- 98.95%.

2023
कक्षा 10वीं: 2 जून 2023, पास प्रतिशत: 90.49% (लड़कियां: 91.3%, लड़के: 89.78%)
कक्षा 12वीं: साइंस और कॉमर्स- 19 मई 2023, पास प्रतिशत: साइंस- 95.65%, कॉमर्स- 96.60%, आर्ट्स- 25 मई 2023, पास प्रतिशत: 92.35%.

2022
कक्षा 10वीं: 13 जून 2022, पास प्रतिशत: 82.89%
कक्षा 12वीं: 6 जून 2022 (सभी स्ट्रीम), पास प्रतिशत: आर्ट्स: 96.33%.

2021
कक्षा 10वीं: 30 जुलाई 2021 (COVID-19 के कारण मूल्यांकन नीति के आधार पर), पास प्रतिशत: 99.56% (वैकल्पिक मूल्यांकन के कारण उच्च पास प्रतिशत)
कक्षा 12वीं: 24 जुलाई 2021

2020
कक्षा 10वीं: 28 जुलाई 2020, पास प्रतिशत: 80.63%
कक्षा 12वीं: साइंस- 8 जुलाई 2020, कॉमर्स- 13 जुलाई 2020, आर्ट्स- 21 जुलाई 2020, पास प्रतिशत: साइंस- 91.96%, कॉमर्स- 94.49%, आर्ट्स- 90.70%.

नोट: साल 2020 और 2021 में कोविड 19 महामारी के कारण परीक्षाएं प्रभावित हुई थीं, जिसके चलते परिणाम देरी से आए और 2021 में वैकल्पिक मूल्यांकन नीति लागू की गई थी.

यह भी पढ़ें- वेबसाइट पर रखें नजर, कभी भी आ सकता है एमपी बोर्ड रिजल्ट का अपडेट

How to Check Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने फिल्हाल राजस्थान सरकारी रिजल्ट 2025 डेट और टाइम से जुड़ी जानकारी नहीं दी है (RBSE Rajasthan Board Result 2025 Date and Time). लेकिन आप राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने का तरीका पहले से समझ सकते हैं:

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां चेक करें?
आधिकारिक वेबसाइट्स:
1- rajeduboard.rajasthan.gov.in
2- rajresults.nic.in

अन्य प्लेटफॉर्म:
1- rajasthan.indiaresults.com
2- DigiLocker (मार्कशीट डाउनलोड के लिए)
3- SMS सुविधा (विशेष कोड के साथ)

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

1- राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर विजिट करना होगा.

2- होमपेज पर ‘Main Examination Results 2025’ या ‘RBSE 10th/12th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) और स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) चुननी होगी.

4- रोल नंबर और जन्म तारीख (अगर जरूरी हो) जैसी जरूरी डिटेल्स एंटर करके ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा.

5- इतना करते ही राजस्थान सरकारी रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे चेक करने के बाद डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

SMS से राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
आर्ट्स: RJ12A रोल नंबर को 5676750 या 56263 पर भेजना होगा.
साइंस: RJ12S रोल नंबर को 5676750 या 56263 पर भेजना होगा.
कॉमर्स: RJ12C रोल नंबर को 5676750 या 56263 पर भेजना होगा.
नोट: 10वीं के लिए SMS कोड रिजल्ट के समय घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- आज नहीं आएगा CBSE बोर्ड रिजल्ट, दूर करें कंफ्यूजन, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के Alternative Ways
DigiLocker: रिजल्ट घोषणा के बाद DigiLocker ऐप या वेबसाइट से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

स्कूल: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कुछ हफ्तों बाद मिलेगी.

काम की बात
1- राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक और कुल मिलाकर 33% अंक या ‘D’ ग्रेड हासिल करना जरूरी है.

2- राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 से असंतुष्ट स्टूडेंट्स जून 2025 में स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं (प्रति विषय शुल्क: 300 के करीब जमा करना होगा).

3- राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में 1-2 विषयों में असफल होने वाले स्टूडेंट्स अगस्त 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं.

Shopping Cart
Scroll to Top