rbse result 2025 live a3e0b029cd9ae5db7dd96a6f3a8b5833.jpeg

Rbse 10th 12th Result 2025 Date Live Updates Rajasthan Board Result Kab Ayega Check Date Time Direct Link – Amar Ujala Hindi News Live


07:45 AM, 17-May-2025

राजस्थान बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि कक्षा 12वीं के परिणाम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आआयोजित की जाएगी और जल्द ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

07:43 PM, 16-May-2025

RBSE Result 2025: पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक

राजस्थान बोर्ड (RBSE) के अनुसार परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

06:35 PM, 16-May-2025

RBSE Results 2025: पिछले साल कैसा था रिजल्ट?

पिछले साल राजस्थान बोर्ड का कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.03% रहा था, जो कि एक शानदार प्रदर्शन था। वहीं कक्षा 12वीं के परिणामों में भी सभी स्ट्रीम्स में बेहतरीन सफलता देखने को मिली थी। आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88%, साइंस स्ट्रीम में 97.73% और कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक 98.95% छात्र पास हुए थे। 

04:18 PM, 16-May-2025

Rajasthan Board Result 2025: मार्कशीट से प्रतिशत की गणना कैसे करें

प्रतिशत की गणना करने के लिए, छात्रों को सभी विषयों में प्राप्त कुल अंकों को जोड़ना चाहिए और उसे अधिकतम कुल अंकों से विभाजित करना चाहिए। फिर प्राप्त परिणाम को 100 से गुणा करें। उदाहरण के लिए, 500 में से 420 अंक प्राप्त करना 84% के बराबर होगा।

03:36 PM, 16-May-2025

RBSE Result 2025: मई के आखिर तक जारी हो सकते हैं नतीजे

पिछले वर्ष दोनों ही कक्षाओं के नतीजे 20 मई को घोषित किए गए थे। इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि मई के आखिर सप्ताह तक नतीजे जारी किए जा सकते हैं।

02:55 PM, 16-May-2025

Rajasthan Board Result 2025: फेल होने पर छात्रों के पास क्या हैं विकल्प

राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अगर कोई छात्र दो या उससे अधिक विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाता है, तो उसे अगले वार्षिक परीक्षा चक्र में पुनः शामिल होना पड़ सकता है। हालांकि, छात्रों के पास अन्य वैकल्पिक रास्ते भी खुले हैं। वे एनआईओएस (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) या राज्य सरकार द्वारा संचालित ओपन स्कूलिंग प्रोग्राम का विकल्प चुन सकते हैं। 

 

01:43 PM, 16-May-2025

Rajasthan Board Result 2025: कौन दे सकता है कंपार्टमेंट परीक्षा

राजस्थान बोर्ड (RBSE) के अनुसार परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाता है। इसके अतिरिक्त, यदि किसी छात्र को अपने प्राप्त अंकों पर संदेह हो या वह अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो वह पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) के लिए भी आवेदन कर सकता है।  

12:56 PM, 16-May-2025

RBSE Result 2025: पिछले कुछ वर्षों का पास प्रतिशत

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के बीते वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2023 में कुल 10,41,373 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 9,42,360 छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं 2022 में 10,36,626 छात्रों ने परीक्षा दी थी और इनमें से 8,77,849 छात्र पास हुए थे। 2021 में सबसे अधिक 11,52,201 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिनमें से 9,29,045 छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी।

 

12:52 PM, 16-May-2025

Rajasthan Board Result 2025: पिछसे साल कैसा रहा प्रदर्शन?

पिछले साल राजस्थान बोर्ड का कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.03% रहा था, जो कि एक शानदार प्रदर्शन था। वहीं कक्षा 12वीं के परिणामों में भी सभी स्ट्रीम्स में बेहतरीन सफलता देखने को मिली थी। आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88%, साइंस स्ट्रीम में 97.73% और कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक 98.95% छात्र पास हुए थे। 

12:44 PM, 16-May-2025

Rajasthan Board Result 2025: ऐसे देख सकेंगे सबसे पहले अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले अमर उजाला रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होमपेज पर ‘राजस्थान बोर्ड’ वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक को चुनें, जो भी आपका वर्ग हो।
  • अपना रोल नंबर निर्धारित स्थान पर दर्ज करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

Shopping Cart
Scroll to Top