पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी हेतु शिविर का आयोजन पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी हेतु शिविर का आय

हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का ई-केवाईसी हेतू शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी भानू भवेश व कृषि मन्वयक सह नोडल संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को सरकार द्वारा ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। इसको लेकर प्रखंड अंतर्गत कुल पांच हजार किसानों का ई-केवाइसी करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अबतक पंद्रह सौ किसानों का ई-केवाइसी करा दिया गया है। किसान भवन में आज विशेष शिविर का आयोजन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराया गया।
बताया अब तक पंद्रह सौंपा किसानों का ई-केवाईसी कराया गया है। मौके पर कृषि मन्वयक संजय कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया है कि संबंधित राजस्व ग्राम के सभी लाभार्थी संबंधित दस्तावेज के साथ शिविर में पहुंच या किसान भवन पहुंच ई-केवाईसी जरुर करा लें। बताया शिविर में ई-केवाईसी के बाद संबंधित राजस्व कर्मचारी के पास जाकर उक्त भूमि जिसपर आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उसका वेरिफाई कराकर रजिस्ट्रड करा लें, ताकि आने वाले माह में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके। साथ ही कृषि विभाग तहत संचालित सभी योजनाओं का लाभ से आप लाभान्वित हो सकेंगे। बताया यह प्रक्रिया सभी लाभार्थियों को करना अति आवश्यक है, नहीं तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ से वंचित हो जाएंगे। इस अवसर पर किसान सलाहकार सरस्वती कुमारी, कृषि डाटा ऑपरेटर मनोरंजन कुमार सहित दर्जनों किसान आदि मौजूद रहे।