default image256x144.jpg

Online Enrollment Starts for Undergraduate Programs at SNS College Tikari for 2025-29 एसएनएस कॉलेज: 1728 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन शुरू, Gaya Hindi News


सत्येंद्र नारायण सिन्हा (एसएनएस) कॉलेज, टिकारी में सत्र 2025-29 (सीबीसीएस) में स्नातक में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को नामांकन पोर्टल का लिंक एक्टिव हो गया। इच्छुक अभ्यर्थी www.magadhuniversity.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि दो मई, 2025 निर्धारित की गई है। एसएनएस कॉलेज में नामांकन के इच्छुक आवेदकों को आवेदन करते हुए कई जरूरी बातों का ख्याल रखना आवश्यक है। यहां 17 विषयों की पढ़ाई होती है। आवेदन करते समय उन्हीं विषयों का चयन करें। फेकल्टी चयन में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। भाषा, विज्ञान व कला फेकल्टी का चयन में सावधानी बरतें, आवेदन करने के बाद इसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा। आरक्षण श्रेणी के नामांकन के दावेदार अभ्यर्थी को संबंधित श्रेणी का प्रमाण पत्र आवेदन के संलग्न करना आवश्यक है।

एसएनएस कॉलेज की 1728 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। इसमें कला संकाय की 960 और विज्ञान संकाय की 768 सीटें शामिल है। विज्ञान फेकल्टी के तहत यहां फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी और मैथेमिटिक्स विषय की पढ़ाई करायी जाती है। भाषा फेकल्टी के तहत हिन्दी, अंग्रजी, संस्कृत, पाली, ऊर्दू और फिलॉसफी की पढ़ाई करायी जाती है। जबकि कला फेकल्टी में साइकोलॉजी, पोलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, हिस्टी, एंसिएंट हिस्ट्री, जियोग्राफी की पढ़ाई करायी जाती है। एसएनएस कॉलेज में होम साइंस, सोशियोलाॅजी और म्यूजिक की पढ़ाई नहीं होती है। पिछली दफा कुछ अभ्यर्थी ने इन विषयों का चयन कर लिया था, जिससे परेशानी हुई थी।

ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार

नामांकन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करते समय दसवीं व बारहवीं की मार्क्सशीट, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर साथ रखें।

पार्ट थ्री में नामांकन का एक और मौका

टिकारी। एसएनएस कॉलेज में स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 में नामांकन लेने से चूक गए विद्यार्थियों को मौका दिया गया है। कॉलेज की नामांकन पोर्टल के माध्यम से 28 अप्रैल तक नामांकन करा सकेंगे। नामांकन के बाद कॉलेज से प्रोस्पेक्टस फॉर्म प्राप्त कर उसे पूर्ण रूप से भरकर सामान्य शाखा में जमा करना अनिवार्य है। इसके बाद नामांकन का अवसर नहीं दिया जाएगा। 29 अप्रैल को कॉलेज की ओर से मगध विवि के पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा।

Shopping Cart
Scroll to Top