db 1604320813.png

Mohini Ekadashi: Today, the chants of Shyam Baba will reverberate throughout the day, a procession will be taken out, a fair will also be held | मोहिनी एकादशी : आज दिनभर गूंजेंगे श्याम बाबा के जयकारे, शोभायात्रा निकलेगी, मेला भी भरेगा – Behror News


.

वैशाख शुक्ल एकादशी पर गुरुवार को बहरोड़ शहर श्याममयी रहेगा। शहर में जागुवास चौक व तसींग रोड के श्री श्याम मंदिरों में भव्य सजावट की गई है। तसींग रोड पर 43वां विशाल मेला और शोभायात्रा का आयोजन होगा। जिसको लेकर श्यामभक्त तैयारियों में जुटे हुए है। श्री श्याम सेवा समिति के महेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, श्याम सुंदर ने बताया कि गुरुवार तड़के 4 बजे श्याम बाबा का भव्य अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। बाबा के दरबार में छप्पन भोग सजाए जाएंगे। सुबह से ही बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहेगी। सुबह 8 बजे नए बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से ध्वज यात्रा निकाली जाएगी।

शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पुराना बस स्टैंड से तसींग रोड स्थित श्याम मंदिर पहुंचेगी। जिसके बाद शाम को तसींग रोड श्याम मंदिर से रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें एक दर्जन से अधिक विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां रहेंगी। यह शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर कचहरी के सामने से पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, मुख्य चौराहा, मिडवे के सामने से होकर जागुवास चौक होते हुए वापिस मंदिर पहुंचेगी। देर शाम को यहां बाबा का जागरण आयोजित होगा। शहर में जगह-जगह शीतल पानी की प्याऊ लगाई जाएगी। दिनभर बाबा श्री श्याम के जयकारे गूंजते रहेंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।

इसमें पुलिस के अलावा आरएसी के जवान और महिला कांस्टेबल शामिल होंगे। हाईवे पर जागूवास चौक स्थित श्री श्याम मंदिर पर शाम 4 बजे 501 ध्वजों से यात्रा व झांकियां निकाली जाएगी। श्री श्याम परिवार मंडल समिति के महेंद्र बेदी, रविदत्त शर्मा, सत्यप्रकाश सैन, गोविंद आचार्य ने बताया श्री यहां बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया है। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइट्स और फूलों से सजाया गया है। भंडारा आयोजित होगा: शहर में एसबीआई के पास झीमरिया परिवार द्वारा भंडारा कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां लोग पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे। शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बाबा श्याम के भक्तों के लिए जगह-जगह शर्बत और ठंडाई की प्याऊ लगाई जाएगी। लोगों को आइसक्रीम, रूहआफजा, नींबू पानी, गन्ने का रस वितरित किया जाएगा।

Shopping Cart
Scroll to Top