db 1604320813.png

Minister asked for plan to prevent malaria and dengue, IRS will spray in 2 phases | मंत्री ने मांगा मलेरिया डेंगू रोकने का प्लान, 2 चरणों में आईआरएस छिड़केंगे – Jaisalmer News


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया रोकना का प्लान मांगा। अफसरों ने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बता

.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1 अप्रैल से मलेरिया क्रैश कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत एंटी लार्वा, सोर्स रिडक्शन, फोकल स्प्रे एवं फॉगिंग आदि गतिविधियां की जा रही हैं। मलेरिया से ज्यादा प्रभावित एवं हाई रिस्क 9 जिलों में चिकित्सा विभाग की ओर से दो चरण में इंडोर रेजिड्यूअल स्प्रे करवाया जाएगा, ताकि इन जिलों में मलेरिया के प्रसार पर प्रभावी रोकथाम की जा सके। इन जिलों में अलवर, बालोतरा, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, प्रतापगढ़, सलूंबर, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर शामिल हैं। चिकित्सा मंत्री खींवसर ने बताया कि इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रेल की थीम ‘मलेरिया का अंत: पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जागृति निर्धारित की गई है।

Shopping Cart
Scroll to Top