whatsapp image 2025 04 20 at 122028 1746278051.jpeg

meerut news ccsu meerut meerut ccsu 15 centers for the examinations to be held from May 6 have been changed | 6 मई से होने वाली परीक्षाओं के 15 केंद्र बदले: सीसीएसयू ने वेबसाइट पर जारी की बदले केंद्रों की सूची – Meerut News


सीसीएसयू में छह मई से शुरू होने वाली प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाओं के केंद्रों में बदलाव किया गया है। सीसीएसयू प्रशासन की तरफ से 15 केंद्रों में बदलाव किया गया है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बदले गए क

.

शनिवार को सीसीएसयू प्रशासन ने 15 केंद्रों में बदलाव किया है। इन केंद्रों पर मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और सहारनपुर के कॉलेजों की परीक्षाएं होनी हैं।

कई केंद्रों पर एक से अधिक कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और केंद्र समन्वयकों को सूचना जारी कर दी गई है।

कॉलेज अपने स्तर से छात्र-छात्राओं को बदल केंद्रों की जानकारी दे दें। छात्र-छात्राएं सीसीएसयू की वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर केंद्रों के बदलाव की सूची देख सकते हैं।

Shopping Cart
Scroll to Top