बोर्ड परीक्षा परिणाम के तनाव से बचाने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जल्द ही जारी होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही बच्चों और उनके अभिभावकों को कैरियर, विषय चयन औ
.
इसमें बच्चे व उनके अभिभावक विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन ले सकते हैं। कई बार 10वीं-12वीं के नतीजों से असंतुष्ट होकर छात्र गलत कदम उठा लेते हैं। कई तनाव में आ जाते हैं। अभिभावक भी बच्चों पर गुस्सा दिखाने लगते हैं। इन सभी को रोकने के लिए माशिमं ने हेल्पलाइन सेंटर बनाया है, जहां विशेषज्ञ बच्चों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन करते हैं। हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18002334363 है। यह दो पालियों में सुबह 10.30 से 1.30 तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा। पहले दिन मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, कॅरियर काउंसलर, अरूणा जैन और मंडल के सहायक प्राध्यापक मनीषी सिंह मौजूद रहीं।