default image256x144.jpg

Lucknow University Releases Final Exam Schedule for BA BSc BCom Courses एलयू में सम सेमेस्टर का फाइनल परीक्षा कार्यक्रम जारी, बीकॉम का शेड्यूल बदला, Lucknow Hindi News


Lucknow News – लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकॉम समेत कई पाठ्यक्रमों का सम सेमेस्टर परीक्षा का फाइनल कार्यक्रम जारी किया है। बीकॉम के परीक्षा कार्यक्रम में कई तिथियों में बदलाव किया गया है। विस्तृत परीक्षा…

लखनऊ विश्वविद्यालय ने आपत्तियों के निस्तारण के बाद रविवार को बीए, बीएससी, बीकॉम समेत कई पाठ्यक्रमों का सम सेमेस्टर परीक्षा का फाइनल कार्यक्रम जारी कर दिया। बीए और बीएएससी की परीक्षाओं में खास बदलाव नहीं हुए हैं। बीकॉम के परीक्षा कार्यक्रम में कई तिथियां बदल दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा छह, आठ, 10, 16, 20 और 22 मई को प्रस्तावित थी। 15 मई को प्रस्तावित बिजनेस कम्यूनिकेशन की परीक्षा अब 16 मई को, 17 मई को प्रस्तावित वोकेशनल विषय की परीक्षा अब 20 मई एवं 21 मई को प्रस्तावित सेलिंग एण्ड एडवरटाइजिंग विषय की परीक्षा अब 22 मई को सुबह 11 से 12:30 बजे की पाली में होगी। इसी क्रम में बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पूर्व में छह, आठ, 10, 15, 19 एवं 21 मई को प्रस्तावित थी। इसमें बदलाव करते हुए 15 मई को प्रस्तावित माइक्रो इकोनॉमिक्स की परीक्षा अब 16 मई, 19 मई को होने वाली वोकेशनल विषय की परीक्षा 22 मई एवं 21 मई को प्रस्तावित इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क फॉर बिजनेस विषय की परीक्षा 24 मई को दोपहर दो से 3:30 बजे की पाली में होगी।

बीकॉम छठे सेमेस्टर की परीक्षा तीन, छह, आठ, 10 और 15 मई को प्रस्तावित थी। तीन को प्रस्तावित इनकम टैक्स लॉ एण्ड अकाउण्ट विषय की परीक्षा अब आठ मई, छह मई को प्रस्तावित प्रिंसिपल एण्ड प्रैक्टिस ऑफ मार्केटिंग विषय की परीक्षा 10 मई, आठ मई को प्रस्तावित इंडियन इकोनॉमी की परीक्षा अब 15 मई, 10 को होने वाली अप्लाइड बिजनेस स्टेटिस्टिक्स विषय की परीक्षा 17 एवं 15 मई को होने वाली इकोनॉमिक्स ऑफ पब्लिक एन्टरप्राइजेज-एक्सपोर्ट इम्पोर्ट प्रोसीजर एण्ड डाक्यूमेंटेशन विषय की परीक्षा 19 मई को सुबह 8:30 से 10 बजे की पाली में होगी।

बीए द्वितीय सेमेस्टर (एंथ्रोपॉलीजी, स्टेटिस्टिक्स एण्ड मैथमेटिक्स को छोड़कर) की तीन मई से 31 मई तक, बीए चतुर्थ सेमेस्टर (एंथ्रोपॉलीजी, स्टेटिस्टिक्स एण्ड मैथमेटिक्स को छोड़कर) की परीक्षा तीन मई से तीन जून एवं बीए छठे सेमेस्टर (एंथ्रोपॉलीजी, स्टेटिस्टिक्स एण्ड मैथमेटिक्स को छोड़कर) की परीक्षा तीन मई से 16 जून तक होंगी। बीबीए आईबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा छह मई से 22 मई तक, बीबीए आईबी एवं एमएस चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सात मई से 22 मई तक, बीबीए आईबी एवं एमएस छठे सेमेस्टर की परीक्षा छह मई से 21 मई तक होगी।

बीबीए एमएस ओल्ड बैक पेपर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आठ मई से 29 मई तक, चतुर्थ सेमेस्टर ओल्ड कोर्स बैक पेपर की परीक्षा सात मई से 30 मई तक एवं छठे सेमेस्टर ओल्ड कोर्स बैक पेपर की परीक्षा छह मई से 27 मई तक होगी। बीएससी एण्ड बीए द्वितीय सेमेस्टर (एंथ्रोपॉलीजी, स्टेटिस्टिक्स एण्ड मैथमेटिक्स) की परीक्षा तीन मई से 31 मई, बीएससी एण्ड बीए चतुर्थ सेमेस्टर (एंथ्रोपॉलीजी, स्टेटिस्टिक्स एण्ड मैथमेटिक्स) की परीक्षा तीन मई से 31 मई, बीएससी एण्ड बीए छठा सेमेस्टर (एंथ्रोपॉलीजी, स्टेटिस्टिक्स एण्ड मैथमेटिक्स) की परीक्षा तीन मई से 27 मई तक होंगी।



Source link

Shopping Cart
Scroll to Top