Himachal Weather : हिमाचल के दूर-दराज वाले जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti) में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहुल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट आई है। उधर, स्पीति के लोसर गांव में रात से ही बर्फबारी हो रही है। अभी हो रही बर्फबारी के बाद ग्रांफू-लोसर सड़क मार्ग बहाली में बीआरओ को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कुल्लू जिले में आधी रात के बाद से तेज बारिश हुई है।
प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुकुमसेरी में 15.8, भुंतर 14.0, सेऊबाग 13.0, केलांग 8.0, ब्राह्मणी 7.2, ओलिंडा 7.0, मनाली और कल्पा 6.0, मुरारी देवी 5.8, जोत 4.8, सुंदरनगर 4.0, बजौरा 3.5, बरठीं 3.2, ऊना और रामपुर में 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
-राहुल कुमार