mpbreaking18882451.jpg

Ladli Behna Yojana: करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए अपडेट, इस दिन जारी होगी 24वीं किस्त! फिर खाते में आएंगे 1250 रुपए, जानें डिटेल्स gift to 1 27 crore mp beneficiary sisters ladli behna yojana will get rs 1250 on 15 may update on 24th kist gas cylinder in 450 Featured


Ladli Behna Yojana 2025 : अगली किस्त का इंतजार कर रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए ताजा अपडेट है। खबर है कि 15 मई को सीधी से सीएम मोहन यादव 24वीं किस्त के 1250 रुपए जारी कर सकते है। इसी दिन 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की भी राशि जारी किए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 मई को सीएम मोहन यादव सीधी जिले के मंझौली से बहनों के खाते में किस्त जारी करेंगे। इस दिन राज्य स्तरीय लाड़ली बहना योजना का सम्मेलन बुलाया गया है, जिसमें सीएम जिलें को भी करोड़ों रुपए की सौगात देंगे और बहनों से संवाद करेंगे।हालांकि अभी फाइनल डेट को लेकर अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

अप्रैल से किया गया है डेट में बदलाव

आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख तक योजना के पैसे बहनों के खाते में भेज दिए जाते है लेकिन अप्रैल 2025 से तारीख में बदलाव किया गया है।मार्च 2025 तक हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच योजना की राशि जारी कर दी जाती थी लेकिन अप्रैल में कैबिनेट बैठक के दौरान मोहन सरकार ने फैसला किया था कि वह प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास बहनों के खाते में राशि भेजेगी। यही कारण था कि अप्रैल में 16 तारीख को 23वीं किस्त के 1250 रुपए भेजे गए थे और अब अगली किस्त भी 15 तारीख तक जारी होने का अनुमान है। फिलहाल राशि बढ़ाने व नए नाम जोड़ने पर कोई अपडेट नहीं आया है।

Ladli Behna Yojana: हर महीने मिलते है 1250 रुपए

  • लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।
  • इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
    इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।
  • अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।लाड़ली बहनों को जून 2023 से अप्रैल 2025 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 23 किश्तों का अंतरण किया गया है।
  • इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया।

लाड़ली बहना योजना : आयु/पात्रता/नियम

  • इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।
  • महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।
  • अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।
  • यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी।
  • विवाहित महिलाओं में विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद, विधायक हो या फिर किसी सरकारी पद का लाभ ले रहा है, उस परिवार की महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।
  • यदि महिला के पति के पास सरकारी योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता नहीं है, तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगी।

लाभार्थी सूची में चेक करें नाम, पैसा मिलेगा या नहीं?

  • लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर
    क्लिक करें।
  • दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।
  • ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी।
Shopping Cart
Scroll to Top