जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र पोटका थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर के पास स्थित पेट्रोल पंप में अपराधियों ने करीब 30 हजार रुपये कैश को लूट लिया और फरार हो गये. सारे अपराधियों के हाथ में पिस्तौल था. बताया जाता है कि हाता के एचपी पेट्रोल पंप में सुबह करीब 9 बजे तीन अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे. इसके बाद इन लोगों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पिस्तौल सटा दिया. पिस्तौल सटाने के बाद इन लोगों ने करीब 30 हजार रुपये नगद लूटे और फिर वहां से आसानी से भाग निकले. (नीचे भी पढ़ें)
पोटका पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इस संबंध में अपराधियों की पहचान नही हो पायी है. आसपास के इलाकों के थानेदारों से भी मदद ली जा रही है. ओडिशा तरफ उनके भागने की सूचना पुलिस को मिली है.
