af407becf0f48c40532d871bc6665cb417464346945391014 original.jpg

India s 400 air defence missile system know its importance and range how it is dangerous weapon for pakistan


पहलगाम हमले के बाद भारत पाक के रिश्ते तनाव से गुजर रहे हैं. इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं, जिससे भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया है, जो कि एक बड़ा कदम है. इसके अलावा भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस उनके देश भेजा जा रहा है. दोनो देशों के बीच के हालात खराब दौर से गुजर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना लगातार एलओसी पर फायरिंग कर रही है. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच आज जंग हो जाए तो भारत के पास एक ऐसी शानदार मिसाइल है, जो कि पाकिस्तान को मजा चखा सकती है और उसका सफाया करने में भी वक्त नहीं लगेगा. इस मिसाइल का नाम है S-400. चलिए आपको इसकी खूबी बताते हैं. 

S-400 की रेंज

भारत की सुरक्षा को लेकर S-400 मिसाइल सिस्टम एक रणनीतिक हथियार के रूप में देखा जाता है. भारत ने इसको रूस से खरीदा है और इसको भारत व चीन के खिलाफ संभावित हवाई हमलों को रोकने के लिए तैनात किया गया है. S-400 ट्रायम्फ को रूस की अल्माज-आंते कंपनी ने तैयार किया है, जो कि एक अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है. इस मिसाइल की रेंज 400 किलोमीटर है. S-400 ड्रोन हमले, बैलिस्टिक मिसाइल्स, फाइटर जेट्स, क्रूज मिसाइल्स जैसे खतरनाक हवाई हमलों को ट्रैक करके उनको मार गिराने में सक्षम है. 

क्या है इसका पूरा नाम और कैसे निशाना बनाती है यह मिसाइल

S-400 मिसाइल का पूरा नाम S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है. यह घात लगाकर आसमान से आने वाले किसी भी हमलावर को पलभर में राख करने की क्षमता रखती है. इसकी तैनाती होने के बाद दुश्मन थरथर कांपता है. यह दुनिया की सबसे सटीक एयर डिफेंस प्रणाली है. इस मिसाइल के जरिए चीन या पाकिस्तान की तरफ से होने वाले न्यूक्लियर मिसाइल हमले को S-400 भारत तक पहुंचने से पहले ही राख कर देगी. इस मिसाइल को नाटो के द्वारा SA-21 Growler लॉन्ग रेंज डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी कहा जाता है. माइनस 50 डिग्री तापमान हो या फिर माइनस 70 डिग्री यह किसी भी तापमान में आसानी से काम करती है और दुश्मन इसको आसानी से डिटेक्ट भी नहीं कर सकता है. 

पाकिस्तान की कौन सी मिसाइलें हो सकती हैं तबाह

S-400 में चार तरह की रेंज की मिसाइलें काम करती हैं. ये हैं 40, 100, 200 और 400 किलोमीटर. ये मिसाइलें 40,000 फीट तक उड़ने वाले टारगेट को कैप्चर कर सकती हैं, क्योंकि इसकी रडार बड़ी खतरनाक है. 400 किलोमीटर तक S-400 72 टारगेट को ट्रैक कर सकती है. यह मिसाइल, ड्रोन या फिर एयरक्राफ्ट किसी भी हमले का खात्मा करने के लिए बेस्ट है. यह मिसाइल पाकिस्तान की गजनवी, शाहीन-1 और एनएसआर और लड़ाकू विमान F-16 का खात्मा कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: भारत में किसके पास है परमाणु बम का रिमोट कंट्रोल, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति या सेना?

Shopping Cart
Scroll to Top