93481989d64a0107a737e263f73c030017458253472601014 original.jpeg

India pakistan nuclear war threat if war in india and pakistan which areas of both countries will be affected


पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान का गैरजिम्मेदारी भरा रवैया सामने आया है. बीते दिन पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ सीधे हमले की धमकी दी गई थी. यह धमकी पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बास ने दी. उनका सीधा कहना है कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियार शाहीन जैसी मिसाइलों को सजाने के लिए नहीं रखा है. इनको भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए ही बनाया गया है. आइए जान लेते हैं कि अगर भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध होता है तो दोनों देशों के कौन से इलाके तबाह हो जाएंगे. 

पाकिस्तान अगर परमाणु बम गिरा दे तो क्या होगा?

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तानने जिस तरीके से युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है, उससे लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. हर जगह लोग पाकिस्तान की धमकी पर मजे ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर सच में पाकिस्तान भारत पर एकाध परमाणु बम गिरा दे तो क्या होगा. अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो भारत भी उसके कम से कम 10 शहर तबाह करने का माद्दा रखता है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का इतिहास काफी पुराना है. दोनों देशों में कश्मीर विवाद, सीमा विवाद और आतंकवाद जैसे मुद्दे शामिल हैं, लेकिन 26 लोगों की मौत के बाद देश में गुस्से का माहौल है. 

भारत के ये इलाके हो सकते हैं प्रभावित

विशेषज्ञों की मानें तो भारत के कई शहर पाकिस्तान के परमाणु हमले की जद में हैं, लेकिन कुछ शहरों पर परमाणु हमले का खतरा ज्यादा है. भारत के कुछ शहर भौगोलिक, सैन्य और आर्थिक स्थिति के लिहाज से काफी महत्वपूर्णं हैं. पाकिस्तान की नजर भारत के मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु पर है, लेकिन पाकिस्तान को ऐसा करने में नानी याद आ जाएगी. मुंबई आर्थिक लिहाज से जरूरी है और सबसे घनी आबादी वाला शहर है. बेंगलुरु तकनीकी और सैन्य लिहाज से जरूरी है. 

पाकिस्तान के कौन से इलाके होंगे प्रभावित?

इसके अलावा भारत के निशाने पर पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, फैसलाबाद, पेशावर, मुल्तान, गुजरांवाला, रावलपिंडी, हैदराबाद और क्वेटा पर परमाणु बम गिरा सकता है. परमाणु हमले से न केवल ये शहर खत्म हो जाएंगे, बल्कि रेडिएशन, खाद्य संकट और सामाजिक अराजकता जैसी चीजें भी हो सकती हैं. हिरोशिमा और नागासाकी के उदाहरण से देखा जा सकता है कि इससे लाखों लोग तुरंत मर सकते हैं और बाकी लोग रेडिएशन से प्रभावित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किन-किन जानवरों को होता है HIV AIDS, कुत्ते से लेकर बिल्ली तक में कैसे दिखते हैं लक्षण?

Shopping Cart
Scroll to Top