How To Check Your Beneficiary Status Pm Kisan Yojana Ka Status Kaise Check Karein - Amar Ujala Hindi News Live Rehmat Boutique  kisan computer laptop new 6b8a70c40adde83f7383408d20354c95.jpeg

How To Check Your Beneficiary Status Pm Kisan Yojana Ka Status Kaise Check Karein – Amar Ujala Hindi News Live


loader


PM Kisan Yojana 20th Kist: हम जब भी किसी योजना से जुड़ते हैं तो हमें उस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ दिए जाते हैं। देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं जिनमें राज्य सरकारों की अलग से योजनाएं हैं और केंद्र सरकार की अलग से। इसी क्रम में एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

ये भी पढ़ें:-  PM Kisan Yojana: किन्हें मिलेगी 20वीं किस्त और किन्हें नहीं? किसान यहां जानें

इस योजना को भारत सरकार किसानों के लिए चलाती है यानी सिर्फ किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत जो किसान पात्र होते हैं उन्हें सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन क्या आपको इस किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं? इसके लिए आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किसान कैसे अपना स्टेटस चेक कर ये जान सकते हैं कि उन्हें किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं…




Trending Videos

how to check your beneficiary status pm kisan yojana ka status kaise check karein

2 of 5

किसे मिलेगी 20वीं किस्त?
– फोटो : Adobe Stock


किसान इस तरह से चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस:-

स्टेप 1

  • आप भी अगर पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आप अपना स्टेटस चेक कर जान सकते हैं कि आपको किस्त मिलेगी या नहीं
  • इसके लिए आपको किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है
  • यहां पर आपको ‘Know Your Status’ वाला ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें


how to check your beneficiary status pm kisan yojana ka status kaise check karein

3 of 5

किसे मिलेगी 20वीं किस्त?
– फोटो : Adobe Stock


स्टेप 2

  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (जो किसानों को योजना से जुड़ते समय मिलता है) भरना होता है
  • फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भर दें
  • अब आपको ‘गेट डिटेल’ वाला बटन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको अपना स्टेटस दिखेगा जिससे आप जान जाएंगे कि आपको किस्त का लाभ मिल सकता है या नहीं।


how to check your beneficiary status pm kisan yojana ka status kaise check karein

4 of 5

किसे मिलेगी 20वीं किस्त?
– फोटो : Adobe Stock


कब जारी हो सकती है 20वीं किस्त?

  • पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, 18वीं किस्त अक्तूबर में जारी हुई और फिर 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई यानी चार महीने के अंतराल पर। ठीक इसी तरह 20वीं किस्त के चार महीने का समय जून में पूरा हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि 20वीं किस्त जून में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।


how to check your beneficiary status pm kisan yojana ka status kaise check karein

5 of 5

किसे मिलेगी 20वीं किस्त?
– फोटो : Freepik


इन लोगों को मिलेगी किस्त:-

  • पीएम किसान योजना से जुड़ने के बाद सिर्फ उन लोगों को किस्त मिलती है जो तीन काम करवा लेते हैं जिसमें पहला काम है भू-सत्यापन का। इसमें किसानों की जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है
  • जबकि, दूसरा काम है ई-केवाईसी का जिसे किसानों को करवाना अनिवार्य है। अगर आप किसी कारण इस काम को नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटकना तय है। इसलिए समय रहते इस काम को जरूर करवा लें
  • वहीं, किस्त लेने के लिए तीसरा काम है बैंक खाते से आधार लिंक करवाना यानी आधार लिंकिंग करवाना। इस काम को न करवाने पर भी किस्त अटक सकती है। 


Shopping Cart
Scroll to Top