Exam postpone due to war HPSC DU.jpg

Haryana public service commission postponed assistant professor exam on 11th may DUSU President also this demand


हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 11 मई को होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) की भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग की तरफ से यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को देखते हुए लिया। आयोग ने शुक्रवार देर रात एक आधिकारिक नोटिस जारी कर इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया। बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग यह भर्ती परीक्षा कैमिस्ट्री सब्जेक्ट के लिए आयोजित करने वाला था। एग्जाम की नई तारीख जल्द ही जारी की जाएंगी।

इन विषयों के लिए होनी थी परीक्षा

बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग 11 मई को कॉलेज कैडर में फिजिक्स और कैमिस्ट्रीन सब्जेक्ट के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाला था। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होनी थी, लेकिन अब इस परीक्षा को स्थगित किया गया है। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षाओं की संशोधित तिथि बाद में सूचित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Haryana public service commission postponed assistant professor exam on 11th may DUSU President also this demand Rehmat Boutique

सीबीएसई रिजल्ट 2025 को लेकर आया एकदम नया अपडेट, इस तारीख को जारी होंगे परिणाम

एमडीयू यूनिवर्सिटी में भी परीक्षा स्थगित

इसके अलावा रोहतक में स्थित Maharshi Dayanand University ने भी अपनी कॉलेज स्तर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। एमडीयू ने यह भी घोषणा की है कि नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। बता दें कि एमडी यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं शुक्रवार (9 मई 2025) से शुरू हो गई थी। शुक्रवार को एमबीए, एमसीए, MTTM, MHMCT, एमए, एमएससी और बीकॉम जैसे कोर्स की परीक्षा आयोजित हुई थी।

DU में भी सेमेस्टर एग्जाम को स्थगित करने की उठी मांग

बता दें कि देश में जंग के हालात के मद्देनजर दिल्ली यूनिवर्सिटी में 13 मई से शुरू होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग उठी है। DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से डीयू प्रशासन से यह अपील की है कि 13 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया जाए और यह परीक्षा बाद में आयोजित कराई जाएं। रौनक खत्री ने कहा कि देश में अभी हालात पैनिक वाले हैं इसलिए दूर दराज से परीक्षा के लिए आने वाले स्टूडेंट अपने परिवार के पास लौट जाएं इसीलिए परीक्षाएं स्थगित की जाएं।



Shopping Cart
Scroll to Top