bseh fbda89fc2f800427ddbea8af1420225e.jpeg

Haryana Board Of School Education 10th And 12th Result Date Update – Amar Ujala Hindi News Live


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 12 मई और 12वीं का 15 मई को घोषित कर सकता है। इसी के साथ बोर्ड प्रशासन के अधिकारी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तैयारियों में जुट गए हैं।

Trending Videos

दरअसल, हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी 22 जिलों में अंकन कार्य करवाया जा रहा है। प्रदेशभर में 10वीं के लिए 78 और 12वीं के लिए 48 अंकन केंद्र बनाए हैं। 10वीं के लिए लगभग 7030 अध्यापक और 12वीं के लिए 4812 प्राध्यापक अंकन कार्य में जुटे हैं। एक परीक्षक द्वारा प्रतिदिन निर्धारित मानदंड के अनुसार 30 उत्तरपुस्तिकाओं की ही जांच की जा रही है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। 29 मार्च तक परीक्षाएं चलीं, जिसके लिए प्रदेशभर में 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। इसमें दसवीं के 293746 और बारहवीं के 223713 परीक्षार्थी शामिल हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाएं समाप्ति के 45 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का वादा किया है। इसी के अनुरूप बोर्ड द्वारा बोर्ड 15 मई के आसपास तक दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों को घोषित कर देगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। विद्यार्थियों को कॉलेजों में प्रवेश लेने को लेकर किसी तरह की दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी। -डॉ. पवन कुमार शर्मा, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी।

यह भी पढ़ें: WBCHSE 12th Result 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड सात मई को जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप से कर सकेंगे चेक

Shopping Cart
Scroll to Top