भारत को नुकसान पहुंचाने के अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए चीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. चीन आधारित ऐप ‘अब्लो’ को प्ले स्टोर से हटाने के लिए भारत सरकार ने गूगल को निर्देश दिया. भारत सरकार सुरक्षा कारणों की वजह से पहले भी कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा चुका है. एप्पल के ऐप स्टोर से अब्लो ऐप को हटा दिया जा चुका है. खबर लिखे जाने तक यह ऐप अभी भी गूगल स्टोर पर मौजूद है.
क्या है पूरा मामला?
चीनी ऐप ‘अब्लो’ में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को गलत तरीके से दिखाया गया. साथ ही लक्षद्वीप को भारत के मैप से पूरी तरह से गायब कर दिया. भारत के विकृत मैप दिखाने को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है.
जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और भारतीय सर्वेक्षण विभाग (Survey of India) ने इस ऐप के खिलाफ कार्रवाई की.
ऐप का मूल चीन से जुड़ा हुआ बताया गया है. इसे 10 हजार से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: सरकार ने बैन किए 119 ऐप्स, चीन और हॉन्गकॉन्ग से है इनका लिंक- रिपोर्ट
क्या है एब्लो ऐप?
प्ले स्टोर पर एब्लो ऐप ने अपने बारे में विवरण देते हुए बताया है कि इस ऐप का इस्तेमाल सांस्कृतिक आदान-प्रदान, भाषा सीखने, यात्रा गाइड और व्यवसाय विकास के लिए कर सकते हैं.
नोटिस में क्या कहा गया?
नोटिस में क्रिमिनल लॉ (संशोधन) अधिनियम, 1990 का हवाला दिया गया. इसके अधिनियम के अनुसार, भारत के नक्शा को गलत ढंग से दिखाना एक दंडनीय अपराध है. साथ ही, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 79(3)(b) भी लगाई गई है. इसके तहत भारत सरकार ऐसे कंटेंट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटा सकता है जो कि भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं.
भारत सरकार पहले भी ले चुका है चीनी ऐप्स पर एक्शन
भारत सरकार ने फरवरी 2025 में ही 119 चीनी ऐप्स को हटाने का निर्दश दिया था. इससे पहले सुरक्षा की चिंताओं के मद्देनजर 20 जून, 2020 को भारत सरकार ने लगभग 100 चीनी ऐप्स को बैन किया था.