KV JNV CBSE Result Comparison 2025 05 901984c9d81ce9abb610654d7dcb15ca 16x9.jpg

CBSE Board Results of Kendriya Vidyalaya KV Jawahar Navodaya Vidyalaya JNV Sainik School | केंद्रीय विद्यालय, जेएनवी और सैनिक स्कूल में है कांटे की टक्कर, देखिए 2024 का सीबीएसई रिजल्ट


नई दिल्ली (CBSE Board Results). सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 अगले कुछ दिनों में कभी भी घोषित किया जा सकता है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही सबकी नज़रें देश के टॉप सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम पर टिक जाती हैं. सभी केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल का रिजल्ट चेक करने में जुट जाते हैं. दरअसल, इन तीनों स्कूल को पढ़ाई-लिखाई और अन्य एक्टिविटीज के हिसाब से टॉप क्लास का माना जाता है.

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya), जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) और सैनिक स्कूल (Sainik School) के रिजल्ट अक्सर टक्कर पर होते हैं. तीनों सरकारी स्कूल एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देने का रिकॉर्ड बनाते हैं. यही वजह है कि हर साल लाखों अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन इन स्कूलों में करवाने की कोशिश करते हैं. 2025 के सीबीएसई रिजल्ट से पहले जानिए, पिछले साल यानी 2024 में केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल का रिजल्ट कैसा रहा था.

CBSE 10th Result: सीबीएसई क्लास 10वीं रिजल्ट 2024
केंद्रीय विद्यालय (KVS): पास प्रतिशत 99.09% रहा. KVS ने जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ संयुक्त रूप से उच्चतम पास प्रतिशत हासिल किया.

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV): पास प्रतिशत 99.09% रहा, जो KVS के बराबर था. दोनों ने सरकारी स्कूलों की कैटेगरी में शीर्ष प्रदर्शन किया.

सैनिक स्कूल: सैनिक स्कूलों का अलग से पास प्रतिशत सीबीएसई की आधिकारिक प्रेस रिलीज में नहीं बताया गया. हालांकि, सैनिक स्कूल सीबीएसई से संबद्ध हैं और आमतौर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

यह भी पढ़ें- इन 5 वेबसाइट्स पर आएगा CBSE रिजल्ट, 2 ऐप पर भी कर सकेंगे चेक

CBSE 12th Result: सीबीएसई क्लास 12वीं रिजल्ट 2024
केंद्रीय विद्यालय (KVS): पास प्रतिशत 98.81% रहा. KVS ने JNV के साथ कांटे की टक्कर में शानदार प्रदर्शन किया.

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV): पास प्रतिशत 98.90% रहा, जो KVS से थोड़ा ज्यादा था. दोनों ने 12वीं में भी शानदार प्रदर्शन किया.

सैनिक स्कूल: सैनिक स्कूलों का 12वीं का पास प्रतिशत स्पष्ट रूप से उल्लेखित नहीं है. सामान्य सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 86.72% रहा, लेकिन सैनिक स्कूलों का प्रदर्शन आमतौर पर इससे बेहतर होता है, हालांकि पर्सनलाइज्ड आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.

केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट एनालिसिस
KVS और JNV: दोनों ने 10वीं और 12वीं में लगभग बराबर प्रदर्शन किया, जिसमें 10वीं में दोनों का पास प्रतिशत समान (99.09%) रहा. वहीं, 12वीं में JNV (98.90%) ने KVS (98.81%) से मामूली बढ़त बनाई. बाकी स्कूलों से तुलना करें तो केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन (CTSA) का 10वीं में पास प्रतिशत 99.23% और 12वीं में 94.40% रहा, जो अन्य सरकारी स्कूलों से बेहतर था. सामान्य सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 10वीं में 88.23% और 12वीं में 86.72% रहा.

यह भी पढ़ें- देश के टॉप सरकारी स्कूल, फीस कम और पढ़ाई नंबर 1, कैसे मिलता है एडमिशन

Shopping Cart
Scroll to Top