68255f4482fdc pakistan crisis 152758765 16x9.jpg

Boycott Pakistan Turkey – पाकिस्तानी सामान ऑनलाइन भी नहीं बिक सकेगा भारत में, अमेजन-फ्लिपकार्ट को नोटिस, तुरंत हटाने के निर्देश – Boycott Pakistan items linked to PAK to be banned from sale on ecommerce sites CCPA has issued notices tutc


भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर (Indo-PAK Ceasefire) हो गया हो, लेकिन सरकार के अनुसार Operation Sindoor लगातार जारी है, तो वहीं दूसरी ओर Boycott Pakistan मुहिम भी तेज है. इसके तहत अब सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजॉन और फ्लिपकार्ट समेत अन्य को नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि वे पाकिस्तान से जुड़े हुए झंडे और सामान हटा लें. सीमा पर पाकिस्तानी हमलों पर करारा प्रहार देते हुए भारत ने उसे घुटनों पर ला दिया था, तो आर्थिक चोट देते हुए उसकी मुसीबतें लगातार बढ़ा रहा है. 

‘PAK से जुड़े सामानों पर तुरंत लगाएं रोक…’
सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटक्शन अथॉरिटी ने कहा है कि E-Commerce साइट्स पर पाकिस्तानी झंडों और उससे जुड़े अन्य सामानों की बिक्री अनियमों का साफ उल्लंघन है और तमाम कंपनियों को इसे तत्काल प्रभाव से हटना चाहिए. बता दें कि कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने भी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को पत्र लिखकर इससे जुड़ी चिंताओं को उजागर किया था और कहा था कि भारत-पाकिस्तान तनाव और संघर्ष के बावजूद देश में ई-कॉमर्स साइट्स पर पाकिस्तानी झंडे (Pakistan Flags) समेत अन्य सामान बेरोकटोक बिक रहे हैं. इसके बाद अब CCPA ने इनकी बिक्री पर तुरंत रोक लगाने के लिए नोटिस जारी किया है. 

प्रह्लाद जोशी ने शेयर की जानकारी
पाकिस्तानी सामानों की बिक्री के खिलाफ सीसीपीए के निर्देश से जुड़ी जानकारी कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने भी अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए शेयर की है. उन्होंने लिखा, ‘सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को नोटिस भेजा है. इन कंपनियों पर अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी झंडे और उससे जुड़ा सामान बेचने का आरोप है.’ उन्होंने पोस्ट में आगे कहा कि ये असंवेदनशीलता है ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को तुरंत ऐसे प्रोडक्ट्स हटाने और देश के कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

भारत के एक्शन से बिलबिलाया PAK
बीते 22 अप्रैल को श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंक हमले के बाद भारत की ओर से 6-7 मई की रात Operation Sindoor के तहत आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी, जिसमें पाकिस्तान और POK में मौजूद 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें करीब 100 आतंकी मारे गए. इससे पहले भारत ने फटाफट एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता सस्पेंड करते पाकिस्तान पर वाटर स्ट्राइक (Water Strike) की थी, तो वहीं अटारी बॉर्डर क्लोज कर करारी आर्थिक चोट पहुंचाई थी. अब सीजफायर के बाद भी भारत की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है. 

पाकिस्तान का साथ देने वालों का Boycott
भारत में सिर्फ पाकिस्तान विरोधी लहर ही नहीं चल रही है, बल्कि देशवासियों ने PAK का साथ देने वाले देशों के खिलाफ भी बायकॉट मुहिम तेज कर रखी है. इस मामले में सबसे ज्यादा निशाने पर है तुर्किए और Boycott Turkey के जरिए जहां व्यापारियों ने Turkish Apple खरीदना बंद कर दिया है, तो काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर तुर्किए के लिए कई ट्रैवल एजेंसियों ने भी ट्रैवल पैकेज रद्द कर दिए हैं.

ट्रैवल प्लेटफॉर्म ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) ने तो ‘Nation First, Business After’ का नारा बुलंद किया है और यात्रियों को पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशों की यात्रा न करने की सलाह दी है.  MakeMyTrip ने बताया कि अजरबैजान और तुर्की के लिए बुकिंग में 60% की कमी आई है, जबकि सिर्फ एक हफ्ते में कैंसिलेशन में 250% की ग्रोथ हुई है.



Shopping Cart
Scroll to Top