
बलूच लिबरेशन आर्मी। (FILE)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के ऊपर जंग और तबाही की तलवार लटक रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी ही जमीन पर अपने एजेंट और सैनिकों की सुरक्षा नहीं कर पाया है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर से पाकिस्तान को दहला दिया है। उन्होंने पासनी इलाके में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट को मार गिराया है। BLA के मुताबिक, तीन अन्य ऑपरेशनों में बलूच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना, पुलिस और सैन्दक प्रोजेक्ट के वाहनों को निशाना बनाया है और मेन नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर दी है।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने जानकारी दी है कि ISI के जिस अधिकारी मार डाला है उसकी पहचान मुहम्मद नवाज के रूप में हुई है। वह पंजाब के खुशाब जिले के चोरंगी जोहराबाद के पास हकीम वाला का रहने वाला था। इस ISI एजेंट को ग्वादर के पासनी शहर में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में निशाना बनाया गया है। हमले के दौरान ISI एजेंट अपने दस्ते के साथ जा रहा था। इस हमले में दस्ते के एक अन्य एजेंट सलमान की भी मौत हुई है। वहीं, एजेंट शाह नजर घायल हो गया और वाहन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।
बलूच लिबरेशन आर्मी के मुताबिक, ISI एजेंट ग्वादर में तैनात था। BLA की खुफिया ब्रांच जीराब लगातार उसकी निगरानी कर रही थी। जब एजेंट पासनी से होकर जा रहा था तब BLA के लोगों ने शाम में रिमोट कंट्रोल आईईडी से उसे निशाना बनाया। इसके अलावा बलूच लिबरेशन आर्मी ने जमुरान के जमकी टैंक इलाके में पाकिस्तानी सेना के जवानों पर स्नाइपर हमला किया है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना का एक जवान मौके पर ही मारा गया है।
BLA ने ये भी जानकारी दी है कि बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने देश के बोलन के धादर इलाके में पुलिस लाइन पर हथगोले से हमला किया है। बलूच लिबरेशन ने आर्मी इन सभी ऑपरेशनों की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना और उसके सहयोगियों को चेतावनी दी है कि उनपर हमले और तेजी से जारी रखे जाएंगे।