लखीसराय में बिहार गृह रक्षा वाहिनी द्वारा गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा 30 अप्रैल से 14 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी। सभी कार्यक्रम गांधी मैदान एवं खेल भवन में होंगे।…

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार गृह रक्षा वाहिनी, लखीसराय में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा आगामी 30 अप्रैल 2025 से 14 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी। सभी कार्यक्रम लखीसराय के ऐतिहासिक गांधी मैदान एवं खेल भवन में संपन्न होंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर एटीएम सुधांशु शेखर द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने आयोजन स्थलों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की जाएं ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। लखीसराय समाडेस्टा के माध्यम से एक पत्र जारी कर उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि वे समय पर अपने-अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थी दिनांक 24 अप्रैल 2025 से आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वरीय जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी लखीसराय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में निर्धारित समय पर पहुँचने तथा आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की सलाह दी गई है। यह भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाएगी, जिससे योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित किया जा सके।