3875906 bank1.jpg

Bank holiday today Are banks open or closed on April 30 for Basava Jayanti and Akshaya Tritiya | Bank Holiday Today: आज बैंक खुले हैं या बंद रहेंगे? क‍िस शहर का क्‍या हाल, अपनी नजदीक वाली ब्रांच का हाल‍ जान‍िए


Are Bank Open or Closed Today: कल 1 मई है और कई शहरों में बैंकों का अवकाश रहेगा. लेक‍िन काफी लोगों में अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) को लेकर कंफ्यूजन है क‍ि इस द‍िन बैंक खुलेगा या नहीं? भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 30 अप्रैल 2025 (बुधवार) को बेंगलुरु में बसव जयंती और अक्षय तृतीया के कारण बैंक अवकाश घोषित किया है. बसव जयंती 12वीं सदी के दार्शनिक, कवि और समाज सुधारक बसवन्‍ना की जयंती के रूप में मनाई जाती है. यह त्योहार मुख्य रूप से कर्नाटक में लिंगायत समुदाय द्वारा मनाया जाता है. इसके अलावा अक्षय तृतीया हिंदू धर्म का शुभ त्योहार है, जो वैशाख मास के तीसरे दिन मनाया जाता है. इस दिन नया काम शुरू करना या सोना खरीदना समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

त्योहारों पर बैंक अवकाश

भारत में बैंक अवकाश अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय त्योहारों के आधार पर तय क‍िये जाते हैं. त्योहारों के अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार व सभी रविवार को बैंक बंद रहते हैं. इसलिए, ग्राहकों को अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से अवकाश की ल‍िस्‍ट की जांच करनी चाहिए.

बैंक अवकाश कैसे जांचें?
यह जानने के लिए कि किस द‍िन बैंक खुले हैं या बंद, ग्राहकों को आरबीआई की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट या बैंक की सूचनाओं को ध्यान से देखना चाहिए. इन सोर्स के जर‍िये सटीक और व‍िश्‍वसनीय जानकारी हास‍िल की जा सकती है.

बैंक अवकाश पर उपलब्ध सेवाएं
बैंक अवकाश के दिन ग्राहक देशभर में ऑनलाइन बैंक‍िंग सर्व‍िस का यूज कर सकते हैं. ये सेवाएं बिना किसी रुकावट के फाइनेंश‍ियल लेनदेन के लिए उपलब्ध रहती हैं. इन मौकों पर ग्राहक न‍िम्‍नल‍िख‍ित सर्व‍िस का फायदा ले सकते हैं. बैंक बंद रहने पर आप एनईएफटी / आरटीजीएस ट्रांसफर फॉर्म के जरिये पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा डिमांड ड्राफ्ट र‍िक्‍वेस्‍ट फॉर्म और चेकबुक फॉर्म उपलब्ध हैं. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड का यूज क‍िया जा सकता है. इसके अलाा अकाउंट मेंटीनेंस फॉर्म, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेट करने और लॉकर के लिए आवेदन जैसी सर्व‍िस भी उपलब्ध हैं.

कहां बंद रहेंगे बैंक
30 अप्रैल को बेंगलुरु में बैंकों का अवकाश रहेगा, लेकिन ऑनलाइन सर्व‍िस चालू रहेंगी. अगर आपको इस दिन कोई भी बैंकिंग से जुड़ा काम है तो ऑनलाइन बैंक‍िंग, मोबाइल ऐप या एटीएम का यूज करें. अगर आपको नकदी निकालनी है या कोई जरूरी लेनदेन करना है तो पहले से प्‍लान कर लें. बसव जयंती और अक्षय तृतीया जैसे त्योहारों के कारण होने वाले अवकाश क्षेत्रीय स्तर पर लागू होते हैं. यही कारण है क‍ि अपने शहर या राज्य के बैंक अवकाश की जानकारी पहले से जांच लें. 

Shopping Cart
Scroll to Top