3914784 copy of copy of zee web image 2025 05 16t100800.194.png

Bank Holiday May list why all govt and private banks closed today in this city | Bank Holiday: ना वीकेंड, ना कोई त्योहार, फिर RBI ने आज इस शहर में बैंकों को क्यों रखा है बंद ?


Bank Holiday: 16 मई शुक्रवार, ना तो वीकेंड है और ना ही कोई त्योहार है, फिर भी आज सिक्किम के गंगटोक शहर में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक आज बंद है. शुक्रवार के दिन सिक्किम के गंगटोक में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद है. दरअसल आज सिक्किम का राज्य दिवस है, जिसकी वजह से गंगटोक के सभी बैंक रहेंगे.  

16 मई को बैंक बंद  

16 मई को सिक्किम के गंगटोक शहर के सभी बैंक बंद है. 16 मई शुक्रवार के अलावा 18 मई को रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे. अगर मई के बाकी बचे दिनों में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट देखें तो शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के अलावा बैंक 26 और 27 मई को भी बंद रहेंगे. आरबीआई की बेवसाइट पर जारी बैंकों की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक  26 मई को काजी नजरुल इस्लाम जयंती के कारण अगरतला में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के चलते शिमला में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. इन सरकारी छुट्टियों के अलावा चौथे शनिवार और बाकी बचे दोनों रविवार को बैंक बंद रहने वाले है.  

बैंक बंद तो कैसे करें ट्रांजैक्शन 

अगर बैंक बंद है तो भी आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. अगर आप बैंक बंद है तो कैश निकालने के लिए एटीएम मशीन का उपयोग कर सकते हैं. किसी को पैसे भेजने के लिए नेटबैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई जैसे डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.  कुल मिलाकर बैंकों के बंद रहने पर आपका पैसों से जुड़ा कोई काम नहीं अटकेगा, हालांकि ड्राफ्ट बनाने जैसे काम, जिसके लिए ब्रांच जाना जरूरी है, उसके लिए आपको बैंक खुलने का इंतजार करना होगा. 

Shopping Cart
Scroll to Top