Baba Vanga Predictions: हर कोई जानना चाहता है कि आखिर भविष्य में क्या होने वाला है? भविष्यवाणी करने वाले भविष्यवक्ता पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। दो ऐसे भविष्यवक्ता हैं, जिनकी भविष्यवाणियों पर लोग सबसे ज्यादा यकीन करते हैं। इन भविष्यवक्ताओं में फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदम और बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम सबसे पहले आता है। बाबा वेंगा ने दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं। इनमें कई बेहद डराने वाली हैं।
बाबा वेंगा का साल 1911 में जन्म हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में ही चली गई थी। उनकी दुनिया को लेकर की गईं ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। इसकी वजह से बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है। भविष्यवक्ताओं में फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदम का नाम सबसे पहले आता है। वह 500 साल पहले दुनिया में आए और कई भविष्यवाणियां कीं। इनकी भी अधिकतर भविष्यवाणियां सच हुई हैं।
Trending Videos
2 of 5
बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, यूरोप में होगा इस्लाम का राज
– फोटो : Freepik
भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थी, जो पूरी तरह सच साबित हुई हैं। हम आपको अपनी खबर में बाबा वेंगा की कुछ डरावनी भविष्यवाणियों के बारे में बताते हैं…
3 of 5
बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, यूरोप में होगा इस्लाम का राज
– फोटो : Freepik
4 of 5
बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, यूरोप में होगा इस्लाम का राज
– फोटो : Freepik
5 of 5
बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, यूरोप में होगा इस्लाम का राज
– फोटो : Freepik
बाबा वेंगा की सबसे डराने वाली भविष्यवाणी यह है कि साल 3797 तक धरती पर कोई भी प्राणी जीवित नहीं बचेगा। उनके मुताबिक, इंसान धरती छोड़कर दूसरे सौर मंडल में बस जाएंगे, क्योंकि दूसरे ग्रहों पर जाने में मानव सक्षम होंगे। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, सन् 5079 में एक ब्रह्मांडीय घटना की वजह से दुनिया का अंत हो जाएगा।