earthquake 1746825792458 1746825797618.jpg

Amidst tension with India now the ground in Pakistan is shaking earthquake has increased the tension of the neighbor भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में हिली जमीन, भूकंप ने बढ़ाई पड़ोसी की टेंशन; कितनी थी तीव्रता, International Hindi News


भारत-पाक तनाव के बीच आधी रात को पाकिस्तान की धरती कांप उठी है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 03:01 AM
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में हिली जमीन, भूकंप ने बढ़ाई पड़ोसी की टेंशन; कितनी थी तीव्रता

पाकिस्तान पर जैसे हर तरफ से आफत टूटी पड़ी है। एक तरफ भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम है, उधर आधी रात को जब लोग गहरी नींद में थे तभी धरती कांपी और पाकिस्तान के कई इलाकों में दहशत की लहर दौड़ गई। शनिवार रात 1:44 बजे (भारतीय समयानुसार) पाकिस्तान की जमीन एक बार फिर कांप उठी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।

हाल के हफ्तों में आया चौथा भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 29.67 डिग्री उत्तर और 66.10 डिग्री पूर्वी अक्षांश-देशांतर पर, जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। यह हाल के हफ्तों में पाकिस्तान में आया चौथा भूकंप है। इससे पहले 5 मई को दो बार जमीन हिली थी, यह भूकंप पहले दोपहर 12:35 बजे अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, फिर शाम 4:00 बजे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चितराल जिले के पास झटके महसूस किए गए।

30 अप्रैल को भी एक 4.4 तीव्रता का भूकंप पाकिस्तान को झकझोर गया था, जबकि सबसे तेज़ झटका 12 अप्रैल को महसूस हुआ था जिसकी तीव्रता 5.8 थी और गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी, जिससे आफ्टरशॉक्स की आशंका भी जताई गई थी।

खतरनाक जोन में आता है पाकिस्तान

पाकिस्तान भूगर्भीय दृष्टि से एक खतरनाक जोन में आता है क्योंकि यह क्षेत्र भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन स्थल पर बसा है। बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे इलाके विशेष रूप से संवेदनशील माने जाते हैं, वहीं पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भूकंपीय जोखिम से अछूते नहीं हैं। लगातार आ रहे इन झटकों से आम नागरिकों में डर का माहौल बना हुआ है।

Shopping Cart
Scroll to Top