RBSE Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान में इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्र अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) जल्द ही कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है. जिन छात्रों ने 2025 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. ऐसे में यहां देखें रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स.
कब जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट 20 मई 2025 को जारी होने की संभावना है. इस साल बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच सफलतापूर्वक आयोजित की थीं. परीक्षा में राज्यभर से लगभग 11 लाख छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के विद्यार्थी शामिल हैं. रिजल्ट घोषित होते ही छात्र अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज कर परिणाम देख सकेंगे. इसके अलावा, छात्र भविष्य की जरूरतों के लिए अपने स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट भी सुरक्षित रख सकते हैं. राजस्थान बोर्ड जल्द ही टॉपर्स की लिस्ट, पास प्रतिशत और अन्य अहम आंकड़े भी जारी करेगा. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटे.
कैसे डाउनलोड करें राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ?
- सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिखाई दे रहे “RBSE 10वीं रिजल्ट 2025” या “RBSE 12वीं रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब नए पेज पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी सही-सही भरें.
- सभी विवरण भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. ध्यान से अपने अंक और अन्य जानकारी चेक करें.
- रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर निकालकर सुरक्षित रखें.
Also Read: Success Story: न्यूजरूम से IAS तक… बिहार की पत्रकार बेटी को UPSC में रैंक 51