c0264270 2428 11f0 8c2e 77498b1ce297.jpg

रफ़ाल मिल जाने से चीन और पाकिस्तान के मुक़ाबले कितनी बढ़ेगी भारत की ताक़त?


रफ़ाल

इमेज स्रोत, Dassault Rafale

इमेज कैप्शन, भारत ने फ़्रांस के साथ 26 रफ़ाल-एम विमानों के लिए समझौता किया है (सांकेतिक तस्वीर)

भारत और फ़्रांस ने सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत भारतीय नौसेना के लिए 26 रफ़ाल लड़ाकू विमान खरीदे जाएंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इन विमानों की कुल कीमत क़रीब 64,000 करोड़ रुपये होगी.

भारत ये विमान फ़्रांस की रक्षा कंपनी दसॉ एविएशन से ख़रीद रहा है. ये रफ़ाल, विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किए जाएंगे.

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच हुआ यह समझौता कई मायनों में अहम है.

Shopping Cart
Scroll to Top