दूसरा हादसा
दूसरा हादसा असंद्रा थाना क्षेत्र के कचार मजरे हकामी गांव में हुई। यहां साइकिल चला रहे 13 वर्षीय शिवम कुमार और यहीं पर बकरी चरा रहे भाई-बहन ज्योति और सौरभ आंधी-तूफान के आने पर गांव के ही धर्मराज के खाली और जर्जर पड़े मुर्गी फार्म के अंदर भागकर पहुंच गए। तेज आंधी- तूफान के झोंके से अचानक मुर्गी फार्म का टीनशेड दीवार उनके ऊपर ढह गया। इसकी चपेट में तीनों गंभीर घायल हो गए। आनन फानन में सीएचसी बनीकोड़र ले जाया गया। डाक्टर ने शिवम और ज्योति को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल सौरभ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
तीसरा हादसा
तीसरी घटना बदोसराय थाना क्षेत्र के पेरी मजरे मौलाबाद में हुई। यहां रामनगर से अपनी रिश्तेदारी में आई सिताबा पर पेड़ और दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई।
आंधी से फसल को भी नुकसान
बारिश और धूल भरी तेज आंधी से अलग-अलग इलाकों में खड़ी गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। बदोसराय निवासी राम किशुन ने बताया कि करीब 12 बीघा गेहूं की बोआई की है। इसमें कुछ गेहूं काट कर खेत में रखा गया था। और खेत में लगा है। आंधी और बारिश में करीब 25 प्रतिशत फसल खराब होने की आशंका है। यहीं के राजाराम ने बताया बारिश के पानी से खेत में पकी गेहूं फसल का दाना खराब हो गया। जो को करीब 4 बीघा खेत था।