1745034636 navbharat times.jpg

बाराबंकी में तेज आंधी ने कहर बरपाया-Strong storm wreaks havoc in Barabanki


जितेन्द्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आई तेज आंधी और पानी में 5 जिंदगी मौत के गाल में समा गई। गुरुवार शाम तेज तूफान और बारिश से बचने के लिए सहारा लिया था। लेकिन तेज हवा के साथ हुई बारिश में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में टीन शेड, दीवार और पेड़ गिरने से 3 बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर घायल हुए हैं।जानकारी के मुताबिक, पहला हादसा जैदपुर थाना क्षेत्र में हुआ। वाबपुर कोडरी गांव निवासी विष्णुलाल की पत्नी फूलमती, बेटा राहुल और दूसरा बेटा ध्रुव खेत में सिंचाई करने गए थें। तेज हवा और बारिश से बचने के लिए तीनों भागकर स्कूल परिसर में टीनशेड के नीचे खड़े हो गए। जिनके ऊपर टीन भरभरा कर गिर गई। अचानक हुए हादसे से चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जब तक ग्रामीण उन लोगों को निकाल पाते, तब तक मां फूलमती और ध्रुव की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर घायल राहुल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

दूसरा हादसा

दूसरा हादसा असंद्रा थाना क्षेत्र के कचार मजरे हकामी गांव में हुई। यहां साइकिल चला रहे 13 वर्षीय शिवम कुमार और यहीं पर बकरी चरा रहे भाई-बहन ज्योति और सौरभ आंधी-तूफान के आने पर गांव के ही धर्मराज के खाली और जर्जर पड़े मुर्गी फार्म के अंदर भागकर पहुंच गए। तेज आंधी- तूफान के झोंके से अचानक मुर्गी फार्म का टीनशेड दीवार उनके ऊपर ढह गया। इसकी चपेट में तीनों गंभीर घायल हो गए। आनन फानन में सीएचसी बनीकोड़र ले जाया गया। डाक्टर ने शिवम और ज्योति को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल सौरभ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

तीसरा हादसा

तीसरी घटना बदोसराय थाना क्षेत्र के पेरी मजरे मौलाबाद में हुई। यहां रामनगर से अपनी रिश्तेदारी में आई सिताबा पर पेड़ और दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई।

आंधी से फसल को भी नुकसान

बारिश और धूल भरी तेज आंधी से अलग-अलग इलाकों में खड़ी गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। बदोसराय निवासी राम किशुन ने बताया कि करीब 12 बीघा गेहूं की बोआई की है। इसमें कुछ गेहूं काट कर खेत में रखा गया था। और खेत में लगा है। आंधी और बारिश में करीब 25 प्रतिशत फसल खराब होने की आशंका है। यहीं के राजाराम ने बताया बारिश के पानी से खेत में पकी गेहूं फसल का दाना खराब हो गया। जो को करीब 4 बीघा खेत था।



Source link

Shopping Cart
Scroll to Top