680a2d558697c pahalgam terrorist attack couple video 242343739 16x9.jpg

पहलगाम में मारे गए नेवी अफसर के नाम पर शेयर हो रहा था ये वीडियो, अब एक कपल ने बताया- ये हमारा है! – Pahalgam Terrorist Attack Couple told truth of viral viral on the name of navy officer vinay tedu


पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नारवाल और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हमले के वक्त की कुछ तस्वीरों के अलावा लेफ्टिनेंट विनय की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही विनय की शादी हुई थी, जिसके बाद वे कश्मीर गए थे. इसी बीच, एक वीडियो भी शेयर हो रहा है, जिसमें एक कपल डांस करते नजर आ रहा है.

इस वीडियो के लिए कहा जा रहा है कि ये वीडियो विनय और उनकी पत्नी का है, जो उन्होंने हमले से कुछ देर पहले बनाया था. हालांकि, अब एक कपल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है और बताया है कि ये वीडियो विनय और उनकी पत्नी का नहीं है बल्कि उनका है. उनका कहना है कि उनके पर्सनल वीडियो को विनय के नाम से शेयर किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. 

वायरल वीडियो

ऑफिसर के परिवार ने भी वीडियो में किए गए दावे से इंकार किया है. साथ ही वो कपल भी सामने आया है, जिसका ये वीडियो है. कपल का कहना है कि हमारे वीडियो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि आशीष सहरावत और यशिका शर्मा ने खुद को क्लिप में मौजूद कपल बताया है. 

भारतीय रेलवे में काम करने वाले सहरावत ने पुष्टि की है कि वीडियो 14 अप्रैल को कश्मीर में उनकी छुट्टियों के दौरान रिकॉर्ड किया गया था. कपल ने मंगलवार को ये वीडियो शेयर किया था, लेकिन ये वायरल हो गया तो कपल ने वीडियो हटा लिया. उन्होंने बताया कि हमले वाली जगह से वीडियो पोस्ट करने पर हमें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, इसलिए हमने इसे हटा लिया. 

साथ ही उन्होंने बताया है हमारी उस परिवार के लिए संवेदनाएं हैं और लेकिन इस वीडियो को शेयर ना करें और इस वीडियो को रिपोर्ट करें. 
 

Shopping Cart
Scroll to Top