file 2025 04 21T00 41 41 1200x900 1.jpeg

देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार


यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के युवक को देसी कट्टा लहराते वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर युवक के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दो देसी कट्टा एवं सात कारतूस जब्त किया है।

पुलिस गिरफ्त में आया युवक गंगौली वार्ड संख्या-14 निवासी सुरेश कुमार महतो का पुत्र रौशन कुमार एवं साखमोहन वार्ड संख्या-7 निवासी रामवृक्ष यादव का पुत्र त्रिभुवन कुमार बताया गया है। छापेमारी का नेतृत्व एसआई रविरंजन कुमार एवं राहुल कुमार कर रहे थे। इस मामले में अपर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने आर्म्स एक्ट से संबंधित नामजद प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150



Source link

Shopping Cart
Scroll to Top