Last Updated:
magadh university ug admission 2025-29: मगध विश्वविद्यालय को बिहार के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक होने का गौरव प्राप्त है. इसके 19 घटक कॉलेज और लगभग 39 संबद्ध कॉलेज और 2 लॉ कॉलेज बिहार के कई इलाकों में …और पढ़ें

विश्वविद्यालय ने पोर्टल खोल दिए हैं और 24 अप्रैल से आवेदन शुरु हो गये है.
गया: बिहार के गया में स्थित मगध विश्वविद्यालय ने इंटर पास छात्रों का स्नातक में नामांकन शुरू कर दिया है. इसके लिए आनलाइन आवेदन शुरु कर दिए गए हैं. च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत 4 वर्षीय कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए अंडर ग्रेजुएशन यूजी या डिग्री कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिया गया है. सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार प्रथम सेमेस्टर कला, वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम में यूजी/स्नातक प्रवेश सत्र 2025-29 के लिए 24 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 2 मई 2025 है. यहां एडमिशन के लिए मगध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट Magadhuniversity.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मगध विश्वविद्यालय को बिहार के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक होने का गौरव प्राप्त है. इसके 19 घटक कॉलेज और लगभग 39 संबद्ध कॉलेज और 2 लॉ कॉलेज बिहार के कई इलाकों में हैं. इसके कॉलेज गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद जिलों में फैले हुए हैं. यहां हर साल एक लाख से अधिक छात्र नामांकन कराते हैं. इस वर्ष भी स्नातक में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने पोर्टल खोल दिए हैं और 24 अप्रैल से आवेदन शुरु हो गये हैं.
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष कल्याण ब्रजेश कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मगध यूनिवर्सिटी ने तीन कोर्सों में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए है जिनमें बीए, बीएससी और बीकॉम है. इन कोर्सों की अवधि चार वर्ष की होगी और यह CBCS पर आधारित होंगे. अगर आप 12वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास कर चुके हैं या इससे पहले पास हुए हैं तो आप आवेदन के लिए योग्य हैं.
ऑनलाइन आवेदन करते समय नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होगी.
• आधार कार्ड
• सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
• दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
• अभिभावक का नाम
• जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
• आय प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
• स्थायी निवास प्रमाण पत्र
• अन्य दस्तावेज (जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर आदि).