1745806103 navbharat times.jpg

कल 28 अप्रैल को राजयोग का दुर्लभ संयोग, वृषभ और कर्क समेत 5 राशियों को मिलेगा भगवान भोलेनाथ की कृपा से मिलेगा राजसी सुख और लाभ – top 5 luckiest zodiac sign on monday 28 april 2025 rajyog will give money and happiness to 5 zodiac sign including vrishabh and kark rashi


कल 28 अप्रैल सोमवार के दिन वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का संयोग बना है। ऐसे में कल के ग्रह स्वामी चंद्रमा रहेंगे जबकि दिन के देवता भगवान शिव होंगे। ऐसे में कल के दिन चंद्रमा का मेष राशि में सूर्य के साथ युति संबंध बनाना बहुत ही शुभ फलदायी है। चंद्रमा और सूर्य की युति के साथ कल के दिन चंद्रमा और मंगल के बीच राशि परिवर्तन योग होने से उत्तम कोटि का राजयोग भी बन रहा है। इसके साथ ही कल लक्ष्मी नारायण योग भी बन रहा है और साथ ही कल आयुष्मान योग के साथ भरणी नक्षत्र का भी संयोग बना है। और गुरु एवं शनि दोनों ही कल नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं जिससे सप्ताह का पहला दिन कल भगवान शिव की कृपा से वृषभ, कर्क, तुला, मकर और मीन राशि के लिए लाभदायक होगा और इनको नौकरी कारोबार के साथ सरकारी काम में भी कल सफलता मिलेगी और तो और कल के दिन इन्हें कल के दिन अधिकारी वर्ग से भी सहयोग प्राप्त होगा। इसके साथ ही जानें कल सोमवार के उपाय भी।

​वृषभ राशि के लिए कल 28 अप्रैल का दिन कैसा रहने वाला है

​वृषभ राशि के लिए कल 28 अप्रैल का दिन कैसा रहने वाला है

वृषभ राशि के जातकों के लिए कल सोमवार का दिन उम्मीद से बढ़कर लाभदायक रहने वाला है। कल आपके खर्चों में कमी आएगी। कारोबार के लिए लोन आदि आसानी से मिल सकता है। विदेश से जुड़े काम करने वालों को फायदा होगा। पढ़ाई, घूमने या कारोबार आदि के लिए विदेश जाने का प्रयास कर रहे जातकों की बाधाएं दूर हो सकती हैं। कोर्ट-कचहरी से जुड़े कार्यों में कल के दिन आपको राहत मिल सकती है। संपत्ति आदि से जुड़े विवादों में कल माहौल आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है। सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। आत्मविश्वास में इजाफा होगा। परिवार का साथ मिलेगा। लंबे समय से चली आ रही किसी घरेलू परेशानी से आपको छुटकारा मिल सकता है। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे।

वृषभ राशि के लिए कल सोमवार के उपाय : कल शिवलिंग पर जल के साथ-साथ सफेद फूल चढ़ाएं। शिवलिंग पर चंदन से ऊं की आकृति बनाएं और शिव चालीसा का पाठ करें।

​कल 28 अप्रैल का दिन कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा

​कल 28 अप्रैल का दिन कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा

कल सोमवार का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। कल कारोबार में आपको लाभ होगा। कारोबार में चली आ रही किसी परेशानी का समाधान निकल सकता है। बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से वापस आएगा। कल आपकी योजनाएं फलीभूत होने से मन प्रसन्न रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को भी कल मनचाहा काम मिल सकता है। सरकारी कार्यों से जुड़े जातकों को अतिरिक्त लाभ मिलने के आसार हैं। वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। पिता का सहयोग मिलने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। पिता से आपको संपत्ति आदि का सुख मिल सकता है। आपके अधीनस्थ कर्मचारी आपका सम्मान करेंगे। परिवार में किसी सदस्य के साथ चले आ रहे मनमुटाव का निपटारा होगा। लव लाइफ अच्छी रहने वाली है। दांपत्य जीवन सुखी और आनंदमय रहेगा।

कर्क राशि के लिए कल सोमवार के उपाय : कल शिवलिंग पर दूध और गंगाजल मिश्रित जल चढ़ाएं। ऊं नमः शिवाय जपते हुए 108 बेल पत्र शिवलिंग को अर्पित करें।

​तुला राशि के लिए कल 28 अप्रैल का दिन कैसा

​तुला राशि के लिए कल 28 अप्रैल का दिन कैसा

तुला राशि के जातकों के लिए कल सोमवार का दिन इच्छित परिणामों को पूरा करने वाला होगा। कल आपको ईमानदारी से की गई मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा। कार्यों में कल आपका मन लगेगा। शत्रु आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। आप अपनी बुद्धिमत्ता के दम पर कल नई ऊंचाइयों को हासिल करेंगे। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। पार्टनरशिप में काम करने वालों को विशेष रूप से कल फायदा हो सकता है। धन-ऐश्वर्य में इजाफा होगा। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा। आपके कार्य समय पर निपटेंगे। परिवार में सुख-शांति रहेगी। जीवनसाथी से विशेष रूप से लाभ मिल सकता है। अगर कोई नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो जीवनसाथी के नाम पर उसे शुरू कर सकते हैं। जीवनसाथी के नाम पर किया गया नया निवेश भी फायदेमंद साबित हो सकता है। लव लाइफ में रोमांच बना रहेगा। लव पार्टनर को परिवार से मिलवा सकते हैं।

तुला राशि के लिए कल सोमवार के उपाय : कल शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद धतूरा चढ़ाएं। भगवान शिव के सम्मुख 108 बार शिव गायत्री मंत्र ऊं तत्पुरुषाय विद्‍महे, महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात् का 108 बार जप करें।

​कल 28 अप्रैल का दिन मकर राशि के लिए कैसा रहने वाला है

​कल 28 अप्रैल का दिन मकर राशि के लिए कैसा रहने वाला है

मकर राशि के जातकों के लिए कल सोमवार का दिन असीमित लाभ लेने वाला है। कल आपको अप्रत्याशित रूप से धन लाभ होगा। अचल संपत्ति में किया गया निवेश आपके लिए लाभदायक होने वाला है। कारोबार में आपको किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से लाभ होगा। माता की तरफ से कल आपको भवन या वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है। ननिहाल पक्ष की तरफ से कल आपको उपहार भी मिल सकता है। माता की सेहत में चली आ रही परेशानियों में कल कुछ आराम हो सकता है। परिवार में कल अनुकूल माहौल रहेगा। जीवनसाथी के साथ रोमांच बना रहेगा। कल परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। बच्चों की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।

मकर राशि के लिए कल सोमवार के उपाय : कल शिव-पार्वती का साथ में पूजन करें। और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए अधिक से अधिक बार महामृत्युंजय मंत्र ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् का जप करें।

​मीन राशि के लिए कल 28 अप्रैल का दिन कैसा रहेगा

​मीन राशि के लिए कल 28 अप्रैल का दिन कैसा रहेगा

मीन राशि वालों के लिए कल सोमवार का दिन भाग्यशाली रहने वाला है। कल के दिन आपको आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। उम्मीद से बढ़कर लाभ होगा, बशर्ते आप मेहनत से न कतराएं। आप पर किस्मत मेहरबान रहेगी। रियल एस्टेट से जुडे जातकों को विशेष रूप से सफलता मिल सकती है। कल वाणी में मधुरता रहेगी और इसका आपको लाभ भी मिलेगा। थोड़ी चतुराई काम आएगी। पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। जरूरतमंदों को दान करेंगे। विद्यार्थी वर्ग को कल कहीं से उम्मीद की किरण दिख सकती है। पढ़ाई में मन लगेगा। परिवार में कल मस्तीभरा माहौल रहेगा। बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। घर पर किसी जानकार का आगमन हो सकता है। लव पार्टनर से कोई उपहार मिल सकता है। आपके बीच संबंधों में और प्रगाढ़ता आएगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

मीन राशि के लिए कल सोमवार के उपाय : शिवलिंग पर दूध, दही और घी मिश्रित जल चढ़ाएं और भस्म लगाएं। कल शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करना भी लाभदायक रहेगा।

Shopping Cart
Scroll to Top